पासपोर्ट से संबंधित जरूरी दस्तावेज के साथ आकर पासपोर्ट मेला का लें लाभ : डिप्टी कलेक्टर
दमण 20 जुलाई। मोटी दमण कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में 23 एवं 24 जुलाई को पासपोर्ट मेले का आयोजन किया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दमण डिप्टी कलेक्टर करणजीत वडोदरिया ने बताया कि 23 एवं 24 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में पासपोर्ट मेला लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दमणवासियों को पासपोर्ट के लिए मुंबई तक न जाना पडे इसी के चलते दमण में पासपोर्ट मेला लगाया जा रहा है। उन्होंने दमण में रहने वाले पासपोर्ट बनाने के इच्छुक लोगों से अपील है कि वे 23 एवं 24 जुलाई को पासपोर्ट से संबंधित जरूरी दस्तावेज लेकर आये और पासपोर्ट मेला का लाभ ले। यह पासपोर्ट मेला मुंबई पासपोर्ट कार्यालय विभाग द्वारा लगाया जायेगा। करणजीत वडोदरिया ने बताया कि समय-समय पर पासपोर्ट मेला का आयोजन किया जाता है। मुंबई पासपोर्ट कार्यालय से आयी टीम पासपोर्ट मेला में पासपोर्ट संबंधी प्रक्रिया पूरी करती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal