पूर्व काउंसिलर अस्पी दमणिया ने प्रशासन का माना आभार, कहा: पासपोर्ट मेला हर माह लगाना चाहिए
दमण 24 जुलाई। दमण प्रशासन के सहयोग से मुंबई पासपोर्ट कार्यालय द्वारा दमण में 23 एवं 24 जुलाई को पासपोर्ट मेला लगाया गया था। पहले दिन मोटी दमण कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाये गये पासपोर्ट मेला में करीब 400 आवेदकों के आवेदन स्वीकार किये गये थे। वहीं आज दूसरे दिन 24 जुलाई को दमण मामलतदार कार्यालय में पासपोर्ट मेला लगाया गया। जहां पर बडी संख्या में दमण के लोगों ने पहुंचकर पासपोर्ट मेला का लाभ लिया। इस दौरान मुंबई पासपोर्ट कार्यालय से आये अधिकारियों एवं टीम ने पासपोर्ट संबंधी दस्तावेजोें की जांच कर पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। पूर्व काउंसिलर अस्पी दमणिया ने मामलतदार कार्यालय पहुंचकर पासपोर्ट मेला में चल रही पासपोर्ट प्रक्रिया का निरीक्षण किया। जिसे देखकर अस्पी दमणिया काफी संतुष्ट हुए। पूर्व काउंसिलर अस्पी दमणिया ने दमण में पासपोर्ट मेला लगाने के लिए दमण प्रशासन का माना आभार है। इसके साथ ही अस्पी दमणिया ने कहा कि हर महीने पासपोर्ट मेला लगाना चाहिए, ताकि दमण के लोगों को पासपोर्ट के लिए मुंबई तक न जाना पडे। इस मौके पर पूर्व काउंसिलर अशरफ पोटिया भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि दमण में लगाये गये दो दिवसीय पासपोर्ट कैम्प का बडी संख्या में दमणवासियों ने लाभ लिया। वहीं मुंबई पासपोर्ट कार्यालय से आये अधिकारियों ने पासपोर्ट संबंधी प्रक्रिया को बेहतर तरीके से संपन्न किया। इस पासपोर्ट कैम्प के आयोजन में दमण प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।