भारतीय सेना के सपूतों में हौसला अफजाई करने के लिए नानी दमण जेटी से निकाली गई रैली में सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर दिखाया देशभक्ति का जज्बा – कश्मीर में आतंकवादी बुरहान बानी के मारे जाने पर पाकिस्तान द्वारा 19 जुलाई 2016 को काला दिन मनाने की घोषणा के विरोध में दमण में मनाया गया सैन्य सलामी दिवस
दमण। दमण में जागरूक नागरिकों द्वारा भारतीय सेना का हौसला बढाने के लिए आज सोल्जर सेल्यूट डे मनाया गया। सरहद पर तैनात भारतीय जवानों में हौसला अफजाई करने के लिए नानी दमण जेटी से बस डिपो तक रैली निकाली गई। इस रैली में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धमार्ें के लोगों ने बडी संख्या में शामिल होकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया। इस मौके पर उमेश पटेल ने बताया कि कश्मीर में आतंकवादी बुरहान बानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा 19 जुलाई 2016 को काला दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इसी के विरोध में हमने अपने देश के सैनिकों का हौसला बढाने के लिए आज सैन्य सलामी दिवस मनाया। जिसमें दमण में बसने वाले सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर देशभक्ति दिखायी। इस दौरान बडी संख्या में लोगों ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के प्रति विरोध जताया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये गये। साथ ही भारतीय सैनिकों की सराहना करते हुए उन्हें सलामी भी दी। इस मौके पर मुस्लिम एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी खुर्शीद मांजरा ने कहा कि देश की सरहदों पर तैनात वीर सपूतों का हौसला बढाने का आज हमें मौका मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में पूरे देश के नौजवानों को आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिए। खुर्शीद मांजरा ने देश के सैनिकों का हौसला बढाते हुए कहा कि देश के वीर सैनिकों के दम पर ही कश्मीर और देश सलामत है। मनोज नायक ने कहा कि भारतीय सेना हमारी शान है और हम सभी दमणवासी भारतीय सेना का मस्तक झुकने नहीं देंगे। इस मौके पर उमेश पटेल, अस्पी दमणिया, मनोज नायक, उपेन पटेल, किरण प्रजापति, हिरेन जोशी, रमेश सिंह गौतम, नवीन पटेल, जाकिर खान, आदिलभाई, प्रमोद राणा, मुकुल राणा, सतीष पटेल सहित बडी संख्या में युवा मौजूद रहे।
