Sunday , April 28 2024

दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Oppo A7, जानें कीमत

 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने Oppo A7 को नेपाल और चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने चीन में 4 जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है जबकि नेपाल में डिवाइस को 3 जीबी रैम/32 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. ओप्पो ए7 को रियमी 2 का रिब्रैंडेड वर्ज़न बताया जा रहा है, हालांकि इसके फीचर्स और लुक में काफी बदलाव भी किया गया है.

Oppo A7 की कीमत 
नेपाल में लॉन्च ओप्पो ए7 की कीमत 35,790 नेपाली रुपये है यानी भारतीय करंसी में इसकी कीमत करीब 22,332 रुपये है. चीन में लॉन्च डिवाइस की कीमत भारतीय रुपये में लगभग 16,500 रुपये के करीब होगी. चीन में लेक लाइट ग्रीन और एम्बर गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ यह डिवाइस उपलब्ध होगा जबकि नेपाल में यह ग्लेरिंग गोल्ड और ग्लेज ब्लू कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगा. चीन में लॉन्च डिवाइस की सेल 22 नवंबर से शुरू होगी. हालांकि नेपाल में लॉन्च फोन की बिक्री को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Oppo A7 के फीचर्स 
ओप्पो ए7 में रियलमी 2 की तरह ही 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और रेजॉलूशन (720×1520) पिक्सल है. बात करें प्रोसेसर की, तो इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू है. ओप्पो ए7 में ड्यूल कैमरे हैं. अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. आगे की तरफ, फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. पावर देने के लिए 4239mAh बैटरी है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 पर चलता है. 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com