लखनऊ। राजधानी लखनऊ में धूमधाम से मनाया जाने वाला दशहरा पर्व में आतिशबाजी के लिये ले जाया जा रहा दो क्विंटल अवैध विस्फोटक पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने छापामार कर दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष मड़ियांव के नेतृत्व में त्योहारों के अवसर पर चलाये जा रहे चेकिंग के तहत फैजुल्लागंज के सन्तकबीर नगर में अनिल राठौर के मकान से 40 गत्ते विस्फोटक (वजन लगभग दो क्विंटल) के साथ दो लोग पकड़े गये। इनमें मुकेश सिंह राठौर निवासी रानीगंज थाना नाका और अनिल राठौर निवासी सन्तकबीर नगर फैजुल्लागंज थाना मडियांव को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि रोजाना विस्फोटक लाने और ले जाने की सूचना मिलती थी और इसके बाद सूत्रों को लगाया गया तो सन्तकबीर नगर के एक मकान पर विस्फोटक रखने की बात मालूम हुई। पुलिस ने छापा मारा और दो क्विंटल वजन के अवैध विस्फोटक को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गये उक्त लोग जीजा व साला है।