Saturday , January 4 2025

प्रधानमंत्री 11 को लखनऊ में, रामलीला देखना तय

pm-moलखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लखनऊ में रामलीला देखना तय हो गया है। 11 अक्टूबर को दशहरा के दिन वह ऐशबाग की रामलीला में शामिल होंगे। इसके पहले अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रमुख अधिकारीगण प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस दिन करीब दो घंटे रहने वाले है। शाम साढ़े पांच बजे से सात बजकर बीस मिनट तक उनके लखनऊ मे रहने और बीस मिनट रामभक्तों को सम्बोधित करने की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ ने दी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिये पुलिस प्रशासन की ओर से इंचार्ज बनाये गये पुलिस महानिरीक्षक ए.सतीण गणेश ने बताया कि अलबत्ता अभी तक तय कार्यक्रम नही मिला है लेकिन दो घंटे प्रधानमंत्री को लखनऊ में रहना है। इसमें सुरक्षा के दृष्टिगत तैयारियां करते हुये लखनऊ को पांच जोन और दस सेक्टरों में बांट दिया गया है। हर मोड़, तिराहे व चौराहे पर कड़ी चौकसी और निगरानी रखी जायेगी।

शनिवार को एसपीजी ने ऐशबाग के रामलीला स्थल का निरीक्षण किया और श्रीरामलीला समिति से हर बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा की। शनिवार को एसपीजी के पुलिस महानिरीक्षक वाई.के.जेठला लखनऊ पहुंचे तो पूरी टीम को लेकर रामलीला स्थल गये और वहां स्थानीय पुलिस टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसपीजी के आईजी ने बेरिकेटिंग बनाने, मंच के आगे डी रखने और मैदान में जुटने वाली भीड़ को अंदर रखने के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की। श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष हरीश चन्द्र ने सभी बिन्दुओं को नोट करते हुये अपनी सहमति जता दी है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की सोमवार को होगी जांच
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है और इसमें छह कम्पनी आईटीबीपी, आठ कम्पनी आरएएफ, आठ कम्पनी पीएसी, एक कंपनी सीआईएसएफ, एक डीआईजी, एक आईजी, बारह एसपी, अट्ठारह एएसपी, तीस डीएसपी, चार सौ पचास एसआई लगाए गए हैं। वहीं दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर, चालिस ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, दो सौ ट्रैफिक कांस्टेबल को यातायात नियंत्रित के लिये जोड़ा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com