पटना। पाकिस्तान में अपनी छाप छोड़ चुके राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को कठोर शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को कड़े इंजेक्शन की जरूरत है और सेना पर किसी को भी शक नहीं करना चाहिए।
लंबे समय के बाद श्री यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी और टवीट कर कहा कि ” मैं भारतीय सेना को सैल्यूट करता हूं l साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि पाकिस्तान को अब कड़े इंजेक्शन की जरूरत है”।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की ओर से हाल ही में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर चल रही राजनैतिक उठा-पठक और बयानबाजी से श्री यादव ने दूरी बना रखी थी। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सत्ता हो या विपक्ष, सेना के नाम पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए। सेना पर किसी भी तरह का शक अनुचित है।
कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी का समर्थन करने वाले श्री यादव ने आज राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की। सेना और उसके खून से संबंधित राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल अपनी बात ठीक से नहीं रख पाये।
ज्ञात हो कि सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयान देते हुए राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी को सेना के खून का सौदागर कहा था। लालू प्रसाद ने अपने टवीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी कटाक्ष करते हुए लिखा कि ” केजरीवाल को अब धरती में गड़ जाना चाहिए”। इसका कोई ना कोई मंत्री फंसता ही जा रहा है और केजरीवाल की इमानदारी की पोल खुलती जा रही है।