एटा। जिले के मिरहची थानाक्षेत्र के गांव नगला जवाहरी में एक 22 वर्षीय विवाहिता को अतिरिक्त दहेज न मिलने के कारण जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है।
इस मामले में शनिवार को मृतका के पिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मृतका के पिता ने मानपाल ने मिरहची थाने में प्रथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी 22 वर्षीय बेटी गीता को उसके पति सचिन, ससुर सतीश व सास मीना सहित पांच ससुरालियों ने अतरिक्त दहेज की मांग पूरा न करने पर शुक्रवार की रात जलाकर मार डाला है। मिरहची पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal