Friday , January 3 2025

दादरी में अखिलेश का पुतला फूंका, तनाव व्याप्त

dadriगौतमबुद्ध नगर। इकलाख हत्याकांड में आरोपी बनाये गये रवि की मंगलवार को मौत के बाद से दादरी में तनाव व्याप्त है। बुधवार को सुबह गांव वालों ने जुलूस निकाल कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंका।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इकलाख हत्याकांड में आरोपी बनाये गये रवि की मौत की जांच की मांग कर रहे दादरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग है कि जेल में बंद रवि की तबियत बिगड़ने के बाद भी उसे अस्पताल में भर्ती न कराने वाले लापरवाह अधिकारियों को निलम्बित किया जाए और मृत रवि के परिजन को प्रदेश सरकार मुआवजा दे।

सुबह से ही दादरी में तनाव को देखते हुये भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है और सुबह से ही वहां आने जाने लोगों पर नजर रखी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक दादरी और थानाध्यक्ष दादरी सुबह से ही ग्रामीणों से वार्ता करने में जुटे हुये है जबकि शासन व प्रशासन के आला अधिकारियों का दोपहर बाद पहुंचना शुरू हुआ है।

मृत रवि के पक्ष में हिन्दू जागरण मंच भी सामने आया है और उससे जुड़े पदाधिकारियों ने यहां एक बैठक की है। मंच के कार्यकर्ताओं ने मृतक आरोपी रवि के परिजन से भी मुलाकात की है और प्रशासनिक रवैये को ढ़ुलमुल बताया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com