जम्मू। कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने पीडीपी विधायक के घर ग्रेनेड फेंककर हमला किया। किसी तरह के जानोंमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार शोपियां पीडीपी विधायक युसूफ भटट के निवास स्थान पर बीती देर रात को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया।
हालाकि इस हमले में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि ग्रेनेड घर के कम्पाउंड में गिरकर फट गया। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।