Thursday , January 9 2025

दार्जिलिंग में भूस्खलन से महिला की मौत, दो घायल

landslide-672x3721सिलीगुड़ी। बीती रात दार्जिलिंगके विभिन्न हिस्सों में हुए भूस्खलन मेंएक महिला की मौत हो गयीजबकि दो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सुखियापोखड़ी ब्लॉक के पोखरियाबोंग से सटे समरीपानी में कल देररात हुए भूस्खलन में दो घर काल के गाल में समा गए। वही भूस्खलन कीचपेट में आने से इंदिरा राइ नामक एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए दो लोगो को गम्भीर अवस्था में सदरअस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर भारी बारिश से रम्भी 29 माइल नेशनलहाइवे-10 में भूस्खलन होने से घण्टो यातायातबाधित रहा। प्राप्त खबर के मुताबिक नेशनलहाइवे-10 को सुचारू करने के लिए एनडीआरएफ और पीडब्ल्यूडी की मदद ली जा रही है।दार्जिलिंगके डीएम ने बताया कि सड़क पर से मालवा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com