मंगलवार सुबह दिल्ली-अमृतसर रलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा हो गया. हरियाणाके कुरुक्षत्र के धीरपुर गांव से समीप कालका-हावड़ा एक्सप्रेस में शार्ट सक्रिट के कारण आग लग गई. इस घटना में 2 यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वक्त के साथ घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. 
कालका से दिल्ली की ओर जा रही थी ट्रेन
सोमवार शाम ट्रेन कालका से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. मंगलवार सुबह जैसे ही ट्रेन धीरपुर के पास पहुंची, तो आग लगने की जानकारी मिली.
ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इस पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal