नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सोमवार को हुई भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। गुड़गांव और दिल्ली में इसकी वजह से कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। NCR में सोमवार को दोपहर से बारिश होने लगी थी।भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से गुड़गांव के हीरो होंडा चौक, सोहना रोड, मानेसर, उद्योग विहार, पुराना गुड़गांव रोड पर ट्रैफिक ठहर सा गया है। दिल्ली के भी रामकृष्ण आश्रम मार्ग, आईटीओ, मंडी हाउस पर ट्रैफिक का बुरा हाल है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal