दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है और अब यह इस साल के अब तक के सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में वायु की गुणवत्ता लगातार ख़राब होती जा रही है और इस दिशा में तत्काल कोई कदम उठाने की जरुरत है. 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की हालिया जाँच के मुताबिक दिल्ली का संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 315 अंक रिकॉर्ड किया गया है. सीपीसीबी ने इसे ‘काफी खराब’ स्तर की वायु गुणवत्ता घोषित की है. दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे इस प्रदुषण को लेकर अब दिल्ली सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) दोनों गंभीर हो गए है और सूत्रों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में जल्द ही जेनरेटर और अन्य डीज़ल इंजनों पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है.
दरअसल एनवायरमेंट पॉल्यूशन अथॉरिटी (ईपीसीए) ने हाल ही में दिल्ली प्रदुषण को लेकर कहा है कि हमने अधिकारियों को निर्देश दे दिए है कि वे दिल्ली में कचरा जलाने और ऐसे ही अन्य मामलों पर सख्ती से नजर रखे और कड़ी कार्यवाई करे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में जेनरेटर सेटों पर पाबंदी लगाने और पडोसी राज्यों में पराली जलाये जाने पर भी पाबन्दी लगवाने का विचार कर रहे है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal