Saturday , January 11 2025

दिल्ली प्रदूषण पर हाई लेवल मीटिंग, LG ने लिए निर्णायक फैसले

ami-lgदिल्ली। दिल्ली के एलजी नजीब जंग ने सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम विभागों और एजेंसियों के अफसरों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में प्रदूषण के खिलाफ निर्णायक फैसले लिए गए।  

एलजी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 15 साल पुराने डीजल वाहनों को सड़कों से हटाने का काम सोमवार से ही शुरू कर दिया गया है और चरणबद्ध तरीके से इन वाहनों को डी रजिस्टर किया जाएगा।

मीटिंग में तय हुआ है कि एमसीडी भलस्वा समेत तमाम लैंडफिल साइट्स पर लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए हर तरीका अपनाए ताकि यहां से उठने वाले धुएं पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही कंस्ट्रक्शन गतिविधियों पर पांच दिन तक लगी रोक को अब 14 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। यही नियम डिमोलिशन के काम पर भी लागू होगा। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश भी जारी किये है।

फैसले में कहा गया है कि अब दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध होगा। पटाखा चलाने की छूट सिर्फ त्योंहारों पर होगी। इसके अलावा दिल्ली में कहीं भी आतिशबाजी करना प्रतिबंधित होगा। बैठक में मौजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी कहा गया है कि दिल्ली में एंट्री करने वाले ओवर लोडेड ट्रकों पर सख्ती की जाए और पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच करे और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com