लखनऊ। सिमी सदस्यों की निगरानी कर रही एटीएस की पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि अब भी 40 संदिग्ध सोशल मीडिया व मीटिंग के जरिए लोगों को संगठन से जोड़ने का काम कर रहे हैं। भोपाल एन्काउंटर कांड के बाद इनकी सक्रियता और बढ़ी है। एटीएस ने इन संदिग्ध सिमी सदस्यों की निगरानी कड़ी कर दी है।
एटीएस से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक यूपी में सिमी से जुड़े करीब 300 लोगों का डाटा खुफिया एजेंसियों के पास है। इनमें से ज्यादातर संगठन से अलग रुटीन कामों में लगे हैं। सोशल मीडिया, इंटरनेट कॉलिंग और गुप्त स्थानों पर मीटिंग के जरिए ये नए लोगों को जोड़ने के काम में लगे हैं।
बिजनौर ब्लास्ट के दौरान सिमी आतंकियों को भगाने और उन्हें पनाह देने वालों पर भी एटीएस ने निगरानी बढ़ा दी है। इनमें से ज्यादातर अभी जेल में बंद हैं। भोपाल एन्काउंटर के बाद जितने भी लोग इनसे मिलने जेल में आए हैं उनका ब्योरा जुटाया जा रहा है। गृह विभाग की तरफ से प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। अंदेशा है कि भोपाल एन्काउंटर का बदला लेने के लिए यूपी को निशाना बनाया जा सकता है।