Monday , April 29 2024

दिल्ली: सराफा बाजार में बिकवाली दबाव से 1750 रुपये सोना टूटा

%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%a6%e0%a4%82नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सराफा बाजार में सोना सोमवार को बिकवाली दबाव से 1750 रुपये टूटकर 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी भी  रुपये टूटकर 41,600 रुपये पर बंद हुई।

दिल्ली में सोना 99.9 व 99.9 प्रतिशत शुद्धता के भाव 1750 रुपये टूटकर क्रमश: 29,400 रुपये व 29,250 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। वहीं गिन्नी का भाव 200 रुपये टूटकर 24,400 रुपये प्रति रहा।

इससे पहले 10 नवम्बर को सोना 31,150 रुपये प्रति दस ग्राम व चांदी 44,700 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी।

चांदी तैयार का भाव 3100 रुपये टूटकर 41600 रपये प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2725 रुपये टूटकर 41,175 रुपये प्रति किलो रहे।

चांदी सिक्के का भाव 3000 रपये टूटकर 74,000 व 75,000 रुपये लिवाली व बिकवाली प्रति सैकड़ा रहे। गौरतलब है कि स्थानीय स्वर्ण व आभूषण प्रतिष्ठान 11 नवम्बर से बंद थे। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 10 नवम्बर को दरीबां कलां, चांदनी चौक व करोल बाग सहित राष्ट्रीय राजधानी के अनेक इलाकों में सर्वे किया था।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com