दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के भोपुरा की डिफेंस कॉलोनी के कबाड़ गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की तत्काल सूचना पर दमकल विभाग ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।
मौके पर आठ दमकल पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है। यहां पर दिल्ली और ट्रांस हिंडन का कूड़ा लाकर बेचने योग्य सामान निकाला जाता है। आग लगने से करीब 20 झुग्गियां जल चुकी हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोई हताहत नहीं है।