मुंबई। बॉलीवुड के यंग सेंसेशन टाइगर श्रॉफ का डांस में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता टाइगर को टक्कर मिलने वाली है उसके किसी अपने से।यहाँ ‘ अपने’ का मतलब पापा जैकी तो बिलकुल नहीं है लेकिन वो हैं दिशा पटानी। दरअसल दिशा इन दिनों डांस की जबरदस्त प्रैक्टिस कर रही है। अब ये उसकी आने वाली फिल्म कुंग फू योगा के लिए हैं या किसी डांस शो के लिए लेकिन मेहनत और उत्साह तो ऐसा है मानो वो टाइगर को दिखाना चाहती हैं कि उनके मूव्स की भी दुनिया कायल हो सकती है। दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वो बता रही हैं कि कैसे वो सेलेब्रिटी डांस ट्रेनर हर्षवर्धन खेमका के साथ अपने इस हुनर को मजबूत करने में लगी हैं।