नई दिल्ली । रामकुमार रामनाथन आज से स्पेन के खिलाफ शुरू होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में 14 बार के ग्रैंडस्लैम चेम्पियन राफेल नडाल के खिलाफ शुरुआती एकल मुकाबले से भारत के लिए शुरुआत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा घोषित ड्रॉ के अनुसार दूसरा एकल मैच साकेत मायनेनी और दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेविड फेरर के बीच होगा। दूसरे दिन अनुभवी लिएंडर पेस युगल मैच के लिए साकेत मायनेनी के साथ जोड़ी बनायेंगे और फ्रेंच ओपन चैम्पियन फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज से भिड़ेंगे।उलट एकल में साकेत का सामना नडाल से होगा जबकि रामनाथन की भिड़ंत फेरर से होगी। नडाल ने कहा कि यह हर किसी के लिए मुश्किल होगा। दोनों टीमें विश्व ग्रुप में पहुंचना चाहती हैं तो यह अहम मुकाबला होगा। हमारी टीम में भले ही बड़े नाम शामिल हों और हमारी रैंकिंग ऊपर हो लेकिन भारतीय टीम हालात को अच्छी तरह जानती है इसलिए घरेलू हालात का फायदा उनके साथ होगा। यह मुश्किल होगा।उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने के आदी हैं लेकिन यहां इस समय उमस ज्यादा है। इसलिए हमें फिट होने की जरूरत है और इन हालात में बेस्ट ऑफ फाइव सेट हमारे लिए कठिन होगा। नडाल चोट से वापसी कर रहे हैं, यह पूछने पर कि टूर्नामेंट कितना अहम है तो उन्होंने कहा, चोटें हमेशा मुश्किल होती हैं। वापसी करना मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि मैंने अच्छा किया। मेरे लिए ओलंपिक भी अच्छा रहा और मैंने अमेरिकी ओपन में भी अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस मुकाबले के लिए रोमांचित हैं, हम वर्ल्ड ग्रुप में पहुंचने के लिए प्रेरित हैं और हमारा यही लक्ष्य है।