मेदिनीपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में मौसम के मिजाज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार रात से ही तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। समुद्र भी पूरे उछाल पर है।मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हवा का आंशिक दवाब बनने से तेज रफ़्तार में हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है। मछुआरों व पर्यटकों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है। दीघा इलाके में माइक से प्रशासन लोगों को अलर्ट कर रहा है। पूर्णिमा के कारण समुद्र में ज्वार भी आ रहा है। शंकरपुर के करीब एक सौ ट्रॉलर अभी भी समुद्र में है। सभी से वापस आने को कहा गया है। दीघा के अलावा मंदारमनि व ताजपुर में भी अलर्ट जारी की गई है।