Friday , December 27 2024

दीपिका की हॉलीवुड फिल्म का पोस्टर रिलीज़

dipमुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज’ का पहला पोस्टर रिलीज़ हो गया है। इस पोस्टर को दीपिका ने शेयर किया करते हुए लिखा है,” #look #SerenaUnger #XxX:TheReturnOfXanderCage” आपको पोस्टर देख हैरानी होगी क्योंकि उस पर लिखा है ,”i don’t believe in good guys”अापको बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट स्कॉट फ्रैजियर ने लिखी है। ‘ट्रिपल एक्स’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में दीपिका के साथ मशहूर अभिनेत्री नीना डोबरेव और रुबी रोज भी काम कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक अमेरिकन डीजे कुरोसो है। यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज़ होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com