मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन राष्ट्रगान गाने जा रही है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इन दिनों गायन के क्षेत्र में हाथ आजमा रही है। सनी हैदराबाद में प्रो. कबड्डी लीग कारवां में राष्ट्रगान गाती नजर आएंगी। इस कार्यक्रम में सनी के अलावा अभिनेता राणा दग्गुबती भी राष्ट्रगान गाते दिखाई देंगे। राणा प्रो. कबड्डी लीग के ब्रॉन्ड एंबेसडर हैं। सनी लगभग महीने भर से राष्ट्रगान के लिए खूब अभ्यास कर रही हैं। हाल ही में अभ्यास करते हुए सनी ने अपनी तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने अपने गाने को लेकर डर और महीनों से इसकी तैयारी का भी जिक्र किया था। सनी ने इस कार्यक्रम के लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं। उनका कहना कि वह उन चीजों के लिए कोई शुल्क नहीं लेती जिसमें खेलों को बढ़ावा देने की बात हो।