लंदन।ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन के मौजूदा सीजन में मेन्स सिंग्लस के सेमीफाइनल से पहली बार बाहर होने के बाद स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा है कि उनकी फिलहाल संन्यास की कोई योजना नहीं है. फेडरर को शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के मिलॉस राओनिक के हाथों 3-6, 7-6, 6-4, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.ऐसा पहली बार हुआ है कि फेडरर को विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है.बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मुकाबले के बाद फेडरर ने कहा, “मैं आप सभी से साफ-साफ कह देता हूं कि मैं यहां सेंटर कोर्ट पर फिर से वापसी की उम्मीद रखता हूं.”फेडरर ने कहा, “मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं. अभी मैं ऐसा बिल्कुल नहीं सोच रहा कि यह मेरा अंतिम विंबलडन टूर्नामेंट है.”17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर हाल ही में काफी मुश्किल समय से गुजरे हैं. चोटिल होने के कारण वह फ्रेंच ओपन में शामिल नहीं हो पाए.अगले माह ब्राजील के रियो डी जनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों-2016 में फेडरर स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.उन्होंने कहा, “मेरा सपना यहां आठवां खिताब जीतने का था, लेकिन मेरे टेनिस खेलने का यह एकमात्र कारण नहीं है.”फेडरर ने कहा, “मैं जानता हूं कि विंबलडन महत्वपूर्ण है, लेकिन यह सब कुछ नहीं है. मेरे लिए यह सत्र काफी प्रेरणादायक रहा।