नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शास्त्री के साथ किसी भी व्यक्तिगत द्वंद्वयुद्ध में शामिल होने से मना कर दिया है लेकिन फिर भी उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि शास्त्री के सामने कुंबले के साथ बैटिंग कोच के रोल का प्रस्ताव रखा था।क्रिकेट एडवाइजरी कमीटी (सीएसी) के सदस्य सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली ने अनिल कुंबले को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुना था। कुंबले टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेट टेकर गेंदबाज हैं। इस चयन से शास्त्री नाराज तो हुए लेकिन उन्होंने अपनी निराशा खासकर गांगुली के खिलाफ व्यक्त की। शास्त्री के इंटरव्यू के वक्त गांगुली वहां मौजूद नहीं थे। गांगुली उस वक्त बंगाल क्रिकेट असोसिएशन की मीटिंग में थे।इसके बाद से इन दोनों के बीच विवाद छिड़ गया और गांगुली ने इस कभी न खत्म होने वाली लड़ाई के लिए एक और खुलासा जोड़ दिया।