प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समारोह के दौरान कहा कि दुनिया को उम्मीद है कि भारत जल्द पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने यह बात नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के दौरान कही। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और उद्योगपति मुकेश अंबानी भी ऐसा ही अनुमान जता चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने राज्यों को प्रोत्साहित किया कि वे वित्त आयोग को बेहतर सुझाव दें कि किस प्रकार से निवेश को बढ़ावा दिया जा सकता है और खर्चों में सुधार किया जा सके। तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से की गई रचनात्मक चर्चा और सुझावों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने सभा को आश्वासन दिया कि निर्णय लेने के दौरान इन सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने सरकार के थिंक टैंक माने जाने वाले नीति आयोग को निर्देश भी दिया कि अगरे तीन महीनों के भीतर राज्यों की ओर से सुझाए गए क्रियाशील बिंदुओं पर अनुपालन किया जाए।
सुरेश प्रभु भी जता चुके हैं अर्थव्यवस्था के 5 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में कहा था कि अगले दो सालों के भीतर भारत की जीडीपी ग्रोथ 8 फीसद के पार जा सकती है। सरकार इस दिशा में काफी सारे प्रयास कर रही है जिसमें नई औद्योगिक नीति को तैयार करना शामिल है ताकि अगले 7 से 8 सालों के भीतर भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal