जम्मू। राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लगभग 36 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें से कुछ को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है जबकि कुछ जमानत पर रिहा हुए हैं और कुछ अभी गिरफ्तारी से बच रहे हैं।
इन 36 कर्मचारियों में कश्मीर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार व राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारी गुलाम मोहिउदीन शामिल है जो वर्तमान में अनंतनाग के हाजीपोरा में तैनात थे। इन सरकारी कर्मचारियों पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के साथ ही कश्मीर में मुसीबतें बढ़ाने व युवाओं को हिंसा के लिए तैयार करने का आरोप है।
पुलिस विभाग ने इन 36 लोगों के खिलाफ फाइलें तैयार की थीं जो चीफ सेक्रेटरी कार्यालय में भेजी गईं और वहां से इनके संबंधित विभागों को इन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया।
राज्य सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए इन 36 कर्मचारियों में से 20 शिक्षा विभाग से, 3 खाद्व आपूर्ति विभाग, दो-दो राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पीएचई तथा एक-एक ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन, ट्रेजरी, मछली पालन विभाग, वन विभाग, आपातकालीन सेवा विभाग से हैं।
सरकार ने जम्मू-कश्मीर संविधान की धारा 126 के तहत इन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। इनमें से कुछ कर्मचारियों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य कुछ जमानत पर रिहा हुए है होने के साथ ही कुछ गिरफ्तारी से बच रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal