सपा नेता और यूपी सरकार में मंत्री आजम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को कमजोर और कम हिम्मत वाला बताया। आजम खान ने शुक्रवार को शाहरुख के सवाल पर कहा, ‘देश में मोदी और देश के बाहर मोदी जी के मित्र बराक ओबाम जीने नहीं देते। लोग आखिर कहां जाएं। अभी हाल ही बीएसपी के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हुए। इस पर आजम ने कहा, इस वक्त बीजेपी केंद्र में है। ये विधायक वहां ज्यादा कमाई के लिए गए होंगे। बीएसपी में अब कुछ रह नहीं गया, इसलिए बीजेपी में लंबा हाथ मारने गए हैं।
‘सीआरपीसी के तहत मुजरिम हैं मोदी’
आजम खान ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी अपराधियों को सजा देने के बजाय गोली मारने को कह रहे हैं। यह कमिटेड क्राइम है। वह सीआरपीसी के मुजरिम हैं। प्रधानमंत्री गोली मारने के लिए ऐसे कहकर बेवकूफ बना रहे हैं जैसे देश को अकाउंट में रुपये डालने वाले की बात कह कर ठगा गया था। अखिलेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीजेपी नेता के गोलीकांड पर भी सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मरने और मारने वाले दोनों ही बुरे होंगे। नेकी के काम में तो गोली मारी नहीं जाती। आजम ने पलटवार करते हुए पूछा कि इस गोलीकांड से कानून व्यवस्था पर कहां से सवाल उठता है?