Sunday , April 28 2024

देश व विदेश के इतिहास में 12 जुलाई की प्रमुख घटनाएं

shiनयी दिल्ली । भारतीय एवं विश्व इतिहास में 12 जुलाई की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं: 100 ईसा पूर्व: रोमन सम्राट जूलियस सीजर का जन्म हुआ। 1096- पीटर द हर्मिट के नेतृत्व में क्रूसेडर बुल्गारिया के सोफिया पहुँचे। 1489- दिल्ली के सुल्तान बहलोल खान लोदी का निधन। 1543- इंगलैंड के राजा हेनरी अष्टम ने छठी एवं अंतिम पत्नी कैथरीन पार के साथ विवाह किया। 1674- शिवाजी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मित्रता के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। 1690- विलियम ऑफ आॅरेंज के नेतृत्व में प्रोटेस्टेंटों ने रोमन कैथोलिक सेना को पराजित किया। 1823 – भारत में निर्मित पहला वाष्प जहाज डायना कोलकाता में लांच। 1862- अमेरिकी कांग्रेस ने मेडल ऑफ ऑनर को प्राधिकृत किया1912- ‘क्वीन एलिजाबेथ’ अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म बनी। 1990- रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। 1998- 1.7 अरब लोगों ने फ्रांस और ब्राजील के बीच हुए फुटबॉल विश्वकप का फाइनल देखा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com