उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौरे पर 25 सितंबर को जयपुर आ रहे हैं. उपराष्ट्रपति, जयपुर में स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया जयपुर 2018 कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने वेंकैया नायडू के जयपुर दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है. बता दें, उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू यहां मुख्यमंत्री के विशेष आग्रह पर आ रहे हैं.
इसकी आधिकारिक सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को दे दी गई है. कुछ दिन पहले ही मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राज्य के प्रमुख विभागों के आला अधिकारियों के साथ सचिवालय में एवं बैठक की थी और तैयारियों का जायजा लिया था. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विशेष आग्रह पर ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडूजयपुर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री राजे ने उपराष्ट्रपति से स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया- जयपुर 2018 का उद्घाटन करने का आग्रह किया था. उप राष्ट्रपति बनने से पूर्व वेंकैया नायडू ने बतौर केंद्रीय सहकारी विकास मंत्री रहते हुए स्मार्ट सिटी योजना के सफल क्रियान्वयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
उपराष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
-25 सितम्बर को उपराष्ट्रपति जयपुर के लिए होंगे रवाना
-12:30 बजे तिरुपति एयरपोर्ट से होंगे रवाना
-3:15 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
-रात्रि विश्राम राजभवन में होगा
-26 सितंबर को 9:30 बजे से 10:30 बजे तक स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया-जयपुर 2018 के होंगे मुख्य अतिथि
-11:00 बजे से 12:00 बजे तक होम्योपैथिक विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट
-12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना
-1:20 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने का शेड्यूल