Sunday , December 29 2024

दो दुकानों का ताला तोडकर हजारों का सामान व नकदी चोरी

duसरोजनीनगर । थाना क्षेत्र मे रविवार की रात दो दुकानों का ताला तोडकर चोरों ने हजारों रूपये की कीमत का सामान व नकदी पार कर दी । भुक्तभोगियों ने पुलिस को तहरीर दी हैं ।सरोजनीनगर के दरोगाखेडा स्थित कृण्णा लोक कालोनी निवासी इंद्रमोहन गुप्ता की किराने की दुकान हैं । जबकि इसी के बगल मे कानपुर निवासी राजीव कुमार की मोबाइल शाप की दुकान हैं ।  इन दोनो दुकानों मे रविवार की रात चोरों ने शटर तोडकर इंद्रमोहन की दुकान मे रखे करीब 20 हजार रूपये की नकदी व राजीव की मोबाइल की दुकान मे रखे करीब 35 हजार नकदी व 50 हजार के कूपन व मोबाइल फोन व अन्य सामान सहित लाखों की कीमत के कीमती सामान चोरी हो गये । सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस जांच पडताल कर वापस लोैट आयी । इंद्रमोहन की पत्नी उमा गुप्ता ने बताया कि चोरी की तहरीर सरोजनीनगर पुलिस को दे दिया हूं । लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है ।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com