दुनियाभर में धन पाने के लिए लोग तरह-तरह के मन्त्रों का जाप करते हैं ऐसे में कई बार लाभ नहीं मिल पता हैं लेकिन अगर आप लाभ पाना चाहते हैं तो आप इन मन्त्रों का जाप कर सकते हैं. जी हाँ, अगर आपको धन पाना हैं और आप उसमे सफल नहीं हो पा रहे हैं तो आप धन प्राप्ति के लिए श्री गणेश के ये दुर्लभ मंत्र का जाप कर सकते हैं. धन के लिए भगवान गणेश का इन मंत्रों से अभिषेक किया जाए, तो यह तय हैं कि धन की प्राप्ति होगी.
तो आइए आपको बताते हैं भगवान श्री गणेश के चमत्कारिक धन मंत्र जिन्हे पढ़कर आप अमीर बन सकते हैं.
* श्रीपतये नमः,
* रत्नसिंहासनाय नमः
* ममिकुंडलमंडिताय नमः
* महालक्ष्मी प्रियतमाय नमः
* सिद्ध लक्ष्मी मनोरहप्रियाय नमः
* लक्षाधीश प्रियाय नमः
* कोटिधीश्वराय नमः