Friday , January 3 2025

धानमंत्री मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना बुलेट ट्रेन का देश की जनता को बेसब्री से इंतजार है

योजना को धरातल पर उतारने का काम भी शुरू हो गया है। इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल में तो बुलेट ट्रेन चलने भी लगी है और इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी जुटी है। अरे चौकिए मत! दरअसल हम कोलकाता में चली जिस बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं, वह कोई असल बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि एक टॉय ट्रेन है, जिसे बिल्कुल असली बुलेट ट्रेन की तरह बनाया गया है।

कोलकाता में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है। शहर में जगह-जगह पर दुर्गा पूजा के भव्य पंडाल बनाए गए हैं। एक से बढ़ कर एक और अनोखे पूजा पंडाल बनाने की भी होड़ लगी हुई है, जिसे देखते हुए आयोजक पंडालों बनाने के लिए कई नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। प्रयोग के तहत कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट पर सजे एक दुर्गापूजा पंडाल में बुलेट ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

पूजा पंडाल में बुलेट ट्रेन की हुबहु कॉपी बनाई गई है। इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि असल बुलेट ट्रेन कैसी होगी। इस बुलेट ट्रेन में तीन डिब्बे लगाए गए हैं, इतना ही नहीं ट्रेन को चलाने के लिए पंडाल के पास ट्रैक भी बनाया गया है। पंडाल में लगी इस बुलेट ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडाल के अंदर ही ट्रैक, स्टेशन, प्लेटफॉर्म के साथ-साथ सिग्नल भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं इस ट्रेन के रुकने के साथ ही प्लैटफॉर्म पर लगे गेट खुल जाते हैं, जिसके बाद ट्रेन के गेट भी खुलते हैं। वीडियो में बुलेट ट्रेन आगे चलने के साथ-साथ पीछे की ओर भी चलती हुई दिखाई देती है। जानकारी के मुताबिक, इसे बनाने में 70 हजार रुपए की लागत लगी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com