Friday , January 3 2025

धारचूला पहुंची रक्षा मंत्री, सेना द्वारा आयोजित मेडिकल कैम्प में हुई शामिल

पिथौरागढ़ः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को एक दिवसीय दौरे के चलते पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके में पहुंची। इस दौरान वह सेना द्वारा आयोजित मेडिकल कैम्प में शामिल हुई। 

कैंप में चैकअप के साथ-साथ लोगों का किया गया परीक्षण 
जानकारी के अनुसार, निर्मला सीतारमण ने कहा कि सेना के साथ बात करके उनको लगा कि जहां पर भी सेना है उसके साथ लगे इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना उनकी प्राथमिकता है। इसी के चलते राज्य के सुदूरवर्ती इलाके धारचूला में सेना ने मेडिकल कैम्प लगाया, जिसमें रक्षा मंत्री भी शामिल हुई। इस क्षेत्र में लगे कैंप में लोगों के चैकअप के साथ-साथ उनका परीक्षण भी किया जा रहा है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सेना क्षेत्र के इलाकों में रहने वाले लोगों को सेना के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जाए। 
चीन सीमा तक सड़क मार्ग पहुंचाना उनकी प्राथमिकताः रक्षा मंत्री 
वहीं रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि चीन सीमा तक सड़क मार्ग को पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में है। इसके लिए बीआरओ और सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए दुर्गम पहाड़ियों  से होते हुए सीमा तक सड़क को पहुंचाया जाएगा।   

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com