नए साल पर कंपनी ने जबर्दस्त ऑफर दिया है. अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं तो केवल 101 रुपए देकर वीवो का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. कंपनी ने वीवो नेक्स, वीवो V11, वीवो V11 प्रो और वीवो Y95 समेत अपने कई स्मार्टफोन के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर दिया है. ऑफर का नाम है ‘न्यू फोन, न्यू यू’. इस ऑफर में 101 रुपए की डाउनपेमेंट देकर आप 6 महीने की EMI पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
क्या है ऑफर में खास?
ये ऑफर सिर्फ ऑफलाइन स्टोर का है, जहां से आप वीवो का कोई भी फोन ले सकें. ऑफर 31 जनवरी, 2019 तक चलेगा. इस ऑफर में 10 हजार रुपए या इससे ज्यादा कीमत के फोन आप खरीद सकते हैं. आपकी जो भी EMI होगी वो 6 महीने की होगी.
कीमत पूरी, शुरुआती ऑफर सस्ता
कुल मिलाकर ऑफर ये है कि आपको स्मार्टफोन की पूरी कीमत देनी ही होगी. फायदा सिर्फ ये है कि आप शुरू में सिर्फ 100 रुपए देकर बाकी का पैसा किश्तों में दे सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप 101 रुपए भी नहीं देना चाहते और कुछ कैशबैक भी चाहते हैं तो आपके लिए एक और ऑफर है. आप HDFC के कार्ड पर जीरो डाउन पेमेंट के जरिए भी कोई भी स्मार्टफोन ले सकते हैं. HDFC के क्रेडिट डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 5% का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.