शिमला :
बारिश के इस मौसम में देश के उत्तर-पूर्वी भाग में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जहां पहाड़ों से भू-स्खलन हो रहा है तो दूसरी ओर नदियां उफन रही हैं। ऐसे में एक कार उफनती व्यास नदी में गिर गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरी ओर दो परिवारों के 6 लोग नदी में गिर गए। बहाव के कारण इन लोगों को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है मगर इनकी खोज जारी है।
दरअसल जब इस कार में दो परिवारों के 6 लोग सवार थे और यह रास्ते से जा रही थी उसी दौरान वाहन चालक का संतुलन कार से हट गया और कार एक अन्य वाहन से जाकर टकरा गई। ऐसे में वाहन में सवार बनिता 24 वर्ष निवासी सारोआ मंडी जिला की मौत हो गई। इस दुर्घटना में अन्य लोग लापता हो गए।
लापता लोगों की पहचान गौंस गांव के 38 वर्षीय मीरा देवी, व तिलक राज 14 वर्ष, चेतना देवी 23 वर्ष, मोनू व 6 और 2 माह की बच्चियां शामिल हैं। दरअसल दुर्घटना में प्रभावित हुए लोग सिख गुरूद्वारे मणिकरण साहब से लौट रहे थे। कीरतपुर-मनाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओट के समीप दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में लापता हुए लोगों की तलाश जारी है।