Friday , January 3 2025

नया वर्ष 2019 में प्रदेश के माध्यमिक कालेजों में 112 दिन अवकाश रहेगा

नया वर्ष 2019 में प्रदेश के माध्यमिक कालेजों में 112 दिन अवकाश रहेगा। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं महज 16 दिनों में ही खत्म होंगी। कालेजों में 237 दिन पढ़ाई कराने का दावा किया गया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने माध्यमिक कालेजों की अवकाश तालिका जारी कर दी है। 

शासकीय अवकाश तालिका जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अवकाश सूची मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों को भेजकर उसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। अवकाश तालिका में कुल 31 छुट्टियों का दिनवार जिक्र किया गया है। इसके अलावा कालेज ग्रीष्मावकाश में 21 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे। अवकाश दिवस, रविवार व ग्रीष्मावकाश मिलाकर कुल 112 दिन वर्षभर में छुट्टियां रहेंगी। वहीं, यूपी बोर्ड की परीक्षा 2019 में सिर्फ 16 दिन होगी, जबकि शिक्षण दिवस के लिए 237 दिन तय किए गए हैं। 

छुट्टियों में कई रविवार 

वर्ष में पहली छुट्टी 13 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की है, संयोग से यह रविवार को ही पड़ रही है। 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर जयंती भी रविवार को है। वहीं, 27 अक्टूबर को दीपावली और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस भी रविवार को पड़ रहा है। 

जयंती पर होगी गोष्ठी व सेमिनार

शोक सभाएं केवल विद्यालय में कार्यरत अध्यापक व कर्मचारियों के निधन पर ही होंगी। विशेष परिस्थिति में शोक सभाएं अंतिम वादन में ही की जाएंगी। राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। शासन के निर्देश हैं कि महापुरुषों, स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों व प्रसिद्ध समाज सुधारकों के जन्मदिवस पर हर शिक्षण संस्था में कम से कम एक घंटे गोष्ठी या सेमिनार होगा। कृतित्व, व्यक्तित्व व उनके जीवन की प्रेरक घटनाओं पर विस्तार से जिक्र होगा। निर्देश है कि जन्मदिवस पर रविवार या फिर कोई और अवकाश होता है तो एक दिन पहले ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com