शुक्रवार सुबह कानपुर से फरीदाबाद जा रही अप की फरीदाबाद मालगाड़ी के इंजन के ब्रेक जाम होने के कारण पहियों मे आग लग गई। कीमैन की सूचना पर ट्रेन को झींझक रेलवे स्टेशन पर रोका गया और ओएचई कटवा कर स्टेशन कर्मियों ने स्टेशन पर मौजूद अग्निशमन सिलेंडर से आग पर काबू पाया। इस बीच करीब 25 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।
पनकी से लोहे की चादर लादकर फरीदाबाद जा रही मालगाड़ी जैसे ही कानपुर देहात के अंबियापुर व झींझक स्टेशन के बीच पहुंची तभी इंजन के पीछे जुड़े खराब इंजन के ब्रेक जाम होने से पहियों मे आग लग गई। खम्हैला फाटक के पास पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन संतोष कुमार की नजर पड़ते ही उन्होंने सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर स्टेशन अधीक्षक झींझक को फोन से सूचना दी। इस पर स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल ओएचई कटवा कर ट्रेन को 10 बजकर 15 मिनट पर झींझक स्टेशन की अप लाइन पर रुकवाया। इसके बाद स्टेशन कर्मियों अखिलेश व संदीप ने तत्काल पहुंच कर अग्निशमन सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया तथा जाम ब्रेक ठीक किए। की मैन की सतर्कता से मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनते बनते बच गई। 
बाद मे ट्रेन को 10 बजकर 40 मिनट पर रवाना किया गया। इस बीच अप की दादरी मालगाड़ी नासरसेड़ा के पास खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक झींझक वेद प्रकाश ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन के ब्रेक जाम होने के कारण ओएचई कटवा कर सुबह 10 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 40 मिनट तक रोका गया था। आग बुझने व ब्रेक ठीक होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। करीब 25 मिनट अप लाइन का यातायात बाधित रहा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal