मुंबई। बॉलीवुड की रॉकस्टार गर्ल कही जाने वाली नरगिस फाखरी ने भी हॉलीवुड की डगर थाम ली है। फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली नरगिस फाखरी ने इससे पहले हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाई’ में भी काम किया है। कुछ दिनों पहले मीडिया में इस आशय की खबरें आई थीं कि नरगिस फाखरी हमेशा के लिए बॉलीवुड छोडक़र जा रही हैं। बाद में नरगिस ने खुद ही इन खबरों का खंडन भी किया था। अब दोबारा यह चर्चा है कि नरगिस फाखरी जल्द एक और हॉलीवुड प्रोजक्ट शुरू करने वाली हैं। एक्टर से प्रोडयूसर बनीं नम्रता सिंह गुजराल ने नरगिस को अपने नए प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। इस फिल्म में नरगिस, कैंडी क्लार्क और बो डेरेक के साथ दिखाई देंगी। इस फिल्म की कहानी एक अमेरिकन जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बॉलीवुड वेडिंग्स के बारे में जानने के लिए भारत आती है। कहा जा रहा है कि नरगिस बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक साथ काम करके बेहद खुश हैं।