मुंबई। बिग-बी अमिताभ बच्चन के बाद बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन अब सिल्वर स्क्रीन पर शहंशाह का किरदार निभाएंगे। ऋतिक रोशन फिल्मी पर्दे पर जल्द ही अमिताभ बच्चन का मशहूर डायलॉग ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है, नाम है शहंशाह’ बोलते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि अमिताभ बच्चन स्टारर ‘शहंशाह’ का रीमेक जल्द बनने वाला है और ऋतिक रोशन इसमें शहंशाह का किरदार निभाएंगे। निर्देशक टीनू आनंद की फिल्म ‘शहंशाह’ का कॉपीराइट निर्माता नरेश मल्होत्रा के पास है, जिन्होनें फिलहाल ना तो इस खबर का खंडन किया है और ना ही इसे सच बताया है। ऋतिक पहले भी अमिताभ की फिल्म ‘अग्निपथ’ के रीमेक में काम कर चुके हैं और उनकी ‘अग्निपथ’ पसंद भी की गई थी।