हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट पर बड़ी टिप्पणी कर दी है। ओवैसी ने कह दिया है कि आईएस के लोग जहन्नुम के कुत्ते (नर्क के कुत्ते) हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मुसलमानों को खड़ा होने की अपील की।ओवैसी ने कहा, मरो नहीं इस्लाम के लिए जीओ । पढ़े लिखे नौजवानों को आगे आने की जरूरत है। भारत को आज तुम्हारी जरूरत है। कुतुबमीनार तुम्हारा है, ताजमहल की खूबसूरती तुम्हारी है। पूरा हिंदुस्तान, पूरी दुनिया तुम्हारी है तुम हो तो दुनिया है। एक सभा में उन्होंने युवाओं को कहा, जिहाद का असली मतलब समझो। जिहाद करना है इस्लाम के लिए कुछ करना है तो किसी गरीब मुसलमान की बस्ती में बच्चों को पढ़ाओ। उन्होंने कहा कि मैं ऐलान करता हूं कि अगर अबू बकर अल बगदादी मिल गया तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम की वीडियो ओवैसी ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal