पेट्रोल और डीजल के दाम भले ही दिन-प्रति दिन बढ़ते जा रहे हों लेकिन इस नवरात्र पर बाइक और कार की जमकर बिक्री हुई है। कानपुर में अष्टमी पर डिलीवरी लेने वालों की भीड़ शोरूमों में रही। बाइक को स्कूटी से कड़ी टक्कर मिली है। वहीं, शहरियों ने हैचबैग और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट की गाड़ियां भी खरीदी हैं। नवरात्र में अब तक करीब 1750 दोपहिया और चौपहिया वाहन बिक चुके हैं।
गोविंद नगर स्थित स्वामी मोटर्स के मैनेजर जगदीश शुक्ला ने बताया कि नवरात्र पर बाइक खरीदना लोग शुभ मानते हैं। मौजूदा समय में पेट्रोल के दाम बेतहाशा जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन बाइक खरीद पर इसका कोई असर नही पड़ा है। हर कोई अष्टमी या नवमी पर गाड़ी की डिलीवरी चाहता था। करीब 150 बाइक की डिलीवरी इस दौरान की गई। एक्सिस हांडा, साकेत नगर के जेएस अरोरा ने बताया कि हाल में ही नए वाहनों पर पांच वर्ष का बीमा कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे खरीदारों की जेब पर कुछ अतिरिक्त बोझ जरूर पड़ गया है। हालांकि इसका असर खरीदारी पर नहीं दिखा। नवरात्र पर स्कूटी खरीदने का क्रेज काफी बढ़ा है। प्रति दिन 100 से अधिक वाहनों की बुकिंग की गई थी। अब डिलीवरी दे रहे हैं।
कार बाजार ने भी भरा फर्राटा
नवरात्र पर कार बाजार ने भी फर्राटा भरा है। कंपनियां द्वारा पेश की गई स्कीम और नई गाड़ियों की लांचिंग से बाजार में अच्छी बिक्री देखी गई है। अफीमकोठी स्थित आरएनजी मोटर्स के निदेशक अमित गर्ग ने बताया कि अब तक 72 गाड़ियों की बुकिंग की जा चुकी है। गाड़ियों की डिलीवरी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब लोग हैचबैग और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कंपनियां भी इस सेगमेंट में नए-नए मॉडल लांच कर रहे हैं। केटीएल के जीएम अतीत खुल्लर ने बताया कि नवरात्र में 328 कारों की डिलीवरी हो चुकी है। इस बार काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। सभी सेगमेंट की बिक्री हुई है। अभी आगे दो दिन और भर बुकिंग होगी। स्मार्ट मोटर्स के मालिक अनीस गुप्ता ने बताया कि शहर में सड़कों की स्थिति बहुत अच्छी नही है। ऐसे में लोग लग्जरी गाड़ियां पसंद कर रहे हैं। शोरूम में प्रतिदिन दो-तीन वाहनों की बुकिंग की गई।
एक नजर
बाइक के शोरूम- करीब 40
कार के शोरूम -करीब 25
1393 बाइकों और 335 कारों के रजिस्ट्रेशन हुए
कानपुर। नवरात्र में आरटीओ दफ्तर में 1393 बाइकों और 335 कारों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। हालांकि कुछ खरीददारों के रजिस्ट्रेशन अभी फंसे हुए हैं। इस कारण यह संख्या और बढ़ सकती है।
सितंबर में 5202 बाइक और 1090 कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस बार पितृपक्ष में भी वाहनों की खरीदारी ठीक रही है। चार अक्तूबर को 113 बाइकों और 26 कारों के रजिस्ट्रेशन हुए थे। छह अक्तूबर को 234 बाइकों और 48 कारों के रजिस्ट्रेशन हुए। आठ अक्तूबर को 63 बाइक ों और 26 कारों के रजिस्ट्रेशन हुए थे। एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी का कहना है कि पूरे साल में नवरात्र और दीपावली पर वाहनों की ज्यादा बिक्री होती है। पहले लोग पितृपक्ष में खरीददारी नहीं करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। पितृपक्ष में भी वाहनों की बिक्री बहुत ज्यादा कम नहीं हुई।
नवरात्र में हुए रजिस्ट्रेशन
दिन बाइक कार
10 अक्तूबर 45 12
11 अक्तूबर 129 19
12 अक्तूबर 177 36
15 अक्तूबर 142 44
16 अक्तूबर 664 156
17 अक्तूबर 236 68
कुल 1396 335