Monday , January 6 2025

नागपुर संघ मुख्यालय में भागवत से मिले ठाकरे

bhagwat-with-thakreनागपुर। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरएसएस संघ प्रमुख मोहन भागवत से नागपुर के संघ मुख्यालय में मुलाकात की।

यह मुलाकात करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक हुई। जिसमें कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

नोटबंदी समेत कई मसले पर दोनों लोगों के बीच चर्चा हुई। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का शिवसेना विरोध कर रही है। पार्टी का कहना है कि इस फैसले से देश की जनता को परेशान हो रही है।

इस मुलाकात में शिवसेना की युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे। वह नितिन गडकरी (केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री) की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए नागपुर पहुंचे हुए थे। इस शादी में देश के कई बड़े नेता और उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com