नई दिल्ली । केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि राष्ट्रीय नागर विमानन नीति से देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या आने वाले कुछ साल में बढकर 150-200 हो जाएगी।सिन्हा ने यहां विमानन क्षेत्र पर एक संगोष्ठी ‘दिशा 2016′ में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि देश में हवाई अड्डों की क्षमता में बडी बढोतरी होने जा रही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार अपने हवाई अड्डों के उन्नयन व आधुनिकीकरण पर 15,000-17000 करोड रपये का निवेश कर सकता है।
इस संगोष्ठी का आयोजन एएआई की इकाई कम्युनिकेशन, नेविगेशन एंड सर्विलांस ने किया था।इस समय देश में 75 हवाई अड्डे परिचालन में हैं।सिन्हा ने कहा,‘ हमारी राष्ट्रीय नागर विमानन नीति के तीन महत्वपूर्ण पहलू होंगे।
एक तो हम इस क्षेत्र को खोलेंगे, दूसरा क्षेत्रीय विमानन बाजार बनाएंगे। इसके परिणाम स्वरुप अगले कुछ साल में हमारे नेटवर्क में 150-200 हवाई अड्डे हो सकते हैं।’ सरकार ने इस साल जून में नागर विमानन नीति की घोषणा की।