कोलकाता। नारद स्टिंग कांड में एक और जनहित याचिका वकील दीपांकर पाल ने गुरुवार को हाईकोर्ट में दायर की। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से एक महीने पहले नारद न्यूज के फुटेज राज्य व केन्द्र सरकार के लिए चर्चा का विषय बने थे। उस समय मामले की सीबीआई से जांच कराने को लेकर तीन जनहित याचिका दायर की गई थी।