पटना। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शराबबंदी पर सख्त कानून के खिलाफ अाज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि नए शराबबंदी कानून में इस बात का प्रावधान है कि अगर किसी के घर में शराब की बोतल मिलें, तो उस घर के तमाम व्यक्ति जो कि 18 साल से उम्र से ज्यादा के हैं, उन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश महात्मा गांधी बनने के लिए शराब कानून का प्रचार कर रहे हैं। यह बेहद सख्त फैसला है कि घर के तमाम व्यस्क को जेल भेजा जाएगा। एलजेपी शराबबंदी के खिलाफ नहीं है, लेकिन जिस तरीके से कानून बना दिए गए हैं उसे उनकी पार्टी अस्वीकार करती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि उपअधीक्षक से नीचे रैंक के पुलिस अधिकारी को बिना वारंट के किसी भी परिसर की जांच करने की मंजूरी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह ‘नैसर्गिक न्याय’ के खिलाफ है। वैसे ही अगर बिहार में कहीं भी शराब मिलती है तो फिर मुख्यमंत्री को इसका जिम्मेदार मानते हुए जेल भेजा जाना चाहिए।