सरकार को इस बात की जानकारी नहीं है करोड़ों रुपये के बैंक जालसाजी मामले में भगोड़ा नीरव मोदी ने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांगी है या नहीं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नीरव मोदी ने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांगी है।
सरकारी सूत्र ने बुधवार को कहा, “हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि उसने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांगी है। ब्रिटेन ने हमें इस बारे में सूचित नहीं किया है।”
पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में सीबीआइ को नीरव मोदी की तलाश है। सीबीआइ के आग्रह पर इंटरपोल ने नीरव मोदी, उसके भाई निशाल मोदी और उसके कर्मचारी सुभाष परब के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखा है।
अनुमान है कि नीरव मोदी ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान ब्रिटेन, फ्रांस और बेल्जियम की यात्रा की है। सूत्र ने कहा कि दूसरे देशों में स्थित भारतीय दूतावास वहां की सरकारों को नीरव मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस के बारे में सूचित कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal