Sunday , April 28 2024

नेटेएप ने बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला

बेंगलुरू| हाइब्रिड क्लाउड युग में डाटा प्रबंधन में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी स्टोरेज और डाटा प्रबंधन कंपनी नेटएप ने बुधवार को बेंगलुरू में अपने वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया। इस नई इंजीनियरिंग सुविधा में कंपनी का स्टार्टअप को बढ़ावा देनेवाला पहला कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, जिसका शीर्षक एस्केप वेलोसिटी है, जो प्रौद्योगिकी स्टार्टअप का पोषण करेगा।

lg-g6-teaser

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहा, “बेंगलुरू देश की प्रौद्योगिकी, विज्ञान और ज्ञान की राजधानी है और समूचे कर्नाटक के लिए गर्व का विषय है। मैं बहुत खुश हूं कि नेटएप ने अपने नए परिसर के महान भविष्य में निवेश किया है।”

नेटएप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्ज कुरियन ने कहा, “बेंगलुरू के वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र से आनेवाले नवाचार दुनिया भर के उपभोक्ताओं का उनके डेटा पावर्ड डिजिटल बदलाव की रणनीति में प्रतिस्पर्धियों से आगे रखेगी।”

 कंपनी का स्टार्टअप एक्सेलेटर प्रोग्राम डेटा फैब्रिक इकोसिस्टम को ध्याम में रखकर चलाया जा रहा है।
 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com