नई दिल्ली। नेत्रहीन टी-20 विश्व कप के अपने चौथे लीग मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंद दिया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 158 रनों पर सिमट गई।
159 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने केवल 11 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सुखराम मांझी ने 32 गेंदों पर नाबाद 67 रन और गणेश बाबूभाई ने 34 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और केवल 55 रनों पर उनके पांच विकेट गिर गए। इंग्लैंड की तरफ से केवल एडवर्ड जेम्स ही संभलकर खेल सके और 57 रन बनाकर टीम का स्कोर 158 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके।भारत की तरफ से केतन पटेल ने 2 व वेंकटेश्वर राव,सुनील,सोनू गोलकर और इकबाल जाफर ने 1-1 विकेट लिए।