Wednesday , January 8 2025

 नेपाल में उग्र हुआ मधेसियों का आन्दोलन

सिद्धार्थनगर। पडोसी राष्ट्र नेपाल में मधेसियों का आन्दोलन दिन प्रति दिन उग्र रूप लेने लगा है।आज से मधेसी मोर्चा ने अनिश्चितकालीन बन्दी की घोषणा कर दी है।

जिसके लिए मधेसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को जगह जगह प्रदर्शन कर सबको अनिश्चित कालीन बन्दी की जानकारी दी।नेपाल के सप्तरी घटना के बाद मधेसियों ने अपने आंदोलन को और उग्र रूप दे दिया है।

आज चौथे दिन भी मधेश जिलों का जान जीवन अस्त व्यस्त रहा।बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर मधेसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ की और सप्तरी स्थित भूमिसुधार कार्यालय में आग भी लगा दिया।और तराई जिलों में जगह जगह टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया।

इसी बीच नेपाल के कंचनपुर सीमा पर बृहस्पतिवार एस एस बी और नेपाल प्रहरी के बीच झड़प हुई जिसमें एक नेपाली को गोली लग गई जिससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिसके इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जिसके कारण स्थिति और भी तनाव पूर्ण हो गई।

सप्तरी में प्रहरी के गोली से मारने वालो आंदोलनकारियों को नेपाल सरकार ने 10-10 लाख रूपये और घायलों को निःशुल्क इलाज देने की घोषणा की है।

बताते चले की नेपाल में स्थायी निकाय के चुनाव की घोषणा हो चुकी है जिसके विरोध में मधेसी मोर्चा के कायकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन चालू किया है।मधेसियों की मांग है कि जब तक संविधान में संसोधन नही होगा तब तक चुनाव होने नही दिया जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com